वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रेन से 15 बच्चों को बरामद किया। इस दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्चे अलग-अलग समूहों में राजकोट (गुजरात) ले जाए जा रहे थे।आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए तीनों लोगों में गाजीपुर के दिलदार नगर की रहने वाली एक युवती भी शामिल है, जो अकेले 10 बच्चों को लेकर यात्रा कर रही थी।
वहीं, बक्सर (बिहार) के एक युवक के पास 1 बच्चा और असम निवासी एक युवक के पास 4 बच्चे मिले हैं।आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह मामला बाल तस्करी या बच्चों को श्रमिक के रूप में भेजने से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी कैंट स्टेशन पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है, जबकि सभी बच्चों को सुरक्षित संरक्षण गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

